Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्यमंत्री के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर बिफरे झामुमो विधायक, कहा-इस बार कोल्हान की जनता सिखायेगी भाजपा प्रत्याशियों को सबक

संतोष वर्मा

चाईबासा में राज्य में होने वाली विधानसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा अबकी बार 65 पार फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने की कवायद को लेकर कोल्हान में प्रमंडलीय स्तर पर चल रहे तीन दिवसिय जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर झामुमो के सभी विधायक बिफर गए और जमकर बयानबाजी की.

रविवार को झामुमो विधायक जोवा माझी के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के पोटका स्थित आवास पर एक प्रेसवार्ता की गई. उक्त प्रेस वार्ता में झामुमो के सभी विधायक पहूंचे और पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि फ्लाप हुआ मुख्यमंत्री का दौरा, किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं मिला जनसमर्थन. मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान था कि दिसंबर 2018 तक चौबीस घंटे बिजली, नहीं मिली तो वोट भी नहीं मांगेंगे तो आज किस मुंह से जन आशीर्वाद लेने आए. साथ ही सरकारी फंड से हर दिन रघुवर सरकार कर रही अपना प्रचार प्रसार, लेकिन राज्य कर्मचारियों के वेतन मानदेय के लिए सरकार पास फंड नहीं.

वहीं मझगांव विधान सभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री के पार्टी के लोग खुद शराब बेच रहा है. जदयू के सालखन मुर्मू ओड़िशा के खतियानधारी हैं, झारखंड में चुनाव नहीं लड़ सकते. यह संविधान का नियम है तथा आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो की स्थिति और बदतर होने जा रही है. वहीं मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान निंदनीय, पद की गरिमा भूल गए हैं रघुवर दास. रघुवर सरकार अपनी कमी छिपा कर सारा दोष झामुमो पर मढ़ रहें हैं.

इधर, चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि बयान पर शर्मनाक करे मुख्यमंत्री हमेशा के लिए छत्तीसगढ़ भेज देगी जनता. इस चुनाव में जब्त होगी भाजपा प्रत्याशी की जमानत.

You might also like

Comments are closed.