चाईबासा : पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए झामुमो के 25 नेता छः वर्ष के लिए निष्कासित
संतोष वर्मा
कोलहान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम जिला में पड़ने वाले जगन्नाथपुर अनुमंडल व चक्रधरपुर अनुमंडल में पार्टी विरोधी काम किये जाने के आरोप में गुरूवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव सोनाराम देवगम ने झामुमों से 25 कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसकी सूचना पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह गुरूजी शिबु सोरेन व सबंधित प्रखंड अध्यक्षों को सुचित कर दिया गया है.
इसमें बताया गया कि राज्य में हो रही विधानसभा चुनाव में झामुमों महागठबंधन दल में शामील है और महागठबंधन धर्म को निभाते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेगी. लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल और जगन्नाथपुर अनुमंडल में महागठबंधन धर्म के तहत ना काम करके पार्टी विरोधी काम किया जा रहा था, इसलिए 25 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. जबकि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन दल का कांग्रेस के साझा प्रत्याशी के रूप सोनाराम सिंकु को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
पार्टी का निर्णय था कि कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के हित में कार्य करे और पार्टी प्रत्याशी को जिताये लेकिन, झामुमो की नेत्री सह नोवामुण्डी प्रखंड की जिला पार्षद लक्षमी सुरेन खुद निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रही है. वहीं नवाज हुसैन उर्फ बिरसा दुसरे पार्टी के प्रत्याशी के लिए काम कर रहे हैं. जिसके कारण जगन्नाथपुर से नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, कंर्दपो गोप, कृष्णा सिंकु, जोलेन भुईया, लक्ष्मी सुरेन, नोवामुण्डी से हीरामोहन पुरती, पाण्डु सुरेन, पवन सिंह, गोवर्धन चौरसिया, गोमा सुरेन, संजीव कुमार राय, रंजन प्रसाद, प्रेम चंद पान, मो नजीर खान, मो अमजद खान, चक्रधरपुर से दुर्गा महतो, बीएस बोदरा, मो फिरोज, तौसिफ इकबाल, बंदगांव से चरण मुंडरी, बुधन मुंडरी, राजेश गगराई, केदार बानरा, तीरी गोप व आनंदपुर से सेवन हेंब्रम को पार्टी से निष्कासित किया गया है.
Comments are closed.