Abhi Bharat

चाईबासा : लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर कांग्रेस पर जेएमएम लगातार बना रही दबाव

संतोष वर्मा

चाईबासा सिंहभूम लोकसभा पर दावेदारी को लेकर झामुमो लगातार कांग्रेस पर दबाब बना रही है. झामुमो किसी कीमत पर सिंहभूम सीट कांग्रेस को नहीं देने पर अडी है.

झामुमो का कहना है कि कोल्हान में झामुमो का संगठन कांग्रेस से काफी मजबूत है और सिंहभूम के 6 में
5 विधानसभा सीट पर कब्जा है, ऐसे में 2019 में कांग्रेस झामुमो को मौका दें और जीताने में सहयोग करें. झामुमो के विधायक दीपक विरूआ ने मीडिया से बात करते हुए फिर दोहराया कि यदि गठबंधन होता है तो सिंहभूम सीट पर झामुमो का ही कोई विधायक चुनाव मैदान में उतरेगा
और जीतेगा. गीता कोडा कांग्रेस में शामिल होने की सवाल पर विधायक ने कहा कि गठबंधन में वे शामिल हुई है तो चुनाव ही लडेगी ऐसा नहीं है, वह गठबंधन के तहत लोकसभा में झामुमो प्रत्याशी को जीताने का कार्य करेगी.

दीपक विरूआ ने भाजपा पर निशाना साधते कहा कि कोल्हान में भाजपा का सता विरोधी लहर जारी है. ऐसे में भाजपा की जीत की बात करना बेमानी होगा. विधायक ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के कुछ जनविरोधी फैसले से भी कोल्हान में भारी नाराजगी है.

You might also like

Comments are closed.