चाईबासा : झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने किया जीत का दावा
संतोष वर्मा
चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव और चाईबासा के झामूमो प्रत्याशी दीपक बिरूवा ने कहा है कि तीसरी बार इस चुनाव में उन्हें लोगो का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है. क्योंकि उन्होंने 10 वर्षो तक जनता के बीच रह कर ईमानदारी से काम किया है. लोगो के सुख दुख में शामिल रहे हैं. जनसमस्याओं के समाधान के लिए विधान सभा के अंदर और बाहर आवाज उठाई है. दीपक बिरुवा मंगलवार को टोन्टो में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनके मुकाबले वैसे लोग मैदान में है जो लगभग 30 वर्षो तक सरकार में बड़े पदों पर रहे , लेकिन कभी क्षेत्र और जनता की सुध नही ली. हमेशा जनता और क्षेत्र से दूर रहे. बाद में चुनाव लड़ने के लिए राजनीति में आये और सत्तारूढ़ दल में रह कर भी क्षेत्र का भला नही किया. अब दूसरे राज्यो और झारखंड के दूसरे जिले से लोगों को बुला कर धन बल के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं. खुद तो कुछ किया नही और अब विकास की बात करते है. चुनाव के पहले हीं जिनसे मिलने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है. चुनाव के समय राज्य के मुख्यमंत्री को कोल्हान के विकास की सुध आ रही है अब वे कहीं प्रखंड बनवाने, तो कहीं अस्पताल खुलवाने की बात कह रहे हैं. चुनाव सामने आया तो पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात कहने लगे, जनता सब समझ रही है.
उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि भाजपा को चाईबासा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. दूसरे राज्यों और झारखंड के दूसरे जिलों के लोग चाईबासा में भाजपा की कमान संभाल रहे हैं. शहर के सभी होटलो, लॉज और गेस्ट हाउस में ये लोग डेरा डाले हुए हैं. पैसे के बल पर यहां के चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास हो रहा है. जिन लोगों ने वर्षों तक सरकार में बड़े ओहदे पर रह कर इस क्षेत्र और यहां लोगों की सुध नहीं ली. यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया. वहीं अब जनता का रहनुमा बनने का दावा कर रहे हैं.
उन्होने कहा कि उन्होने बीस 25 वर्षों से राजनीति के माध्यम से इस क्षेत्र की जनता के साथ हैं. छात्र जीवन से हीं अलग राज्य को ले कर तथा जनसमस्याओं को ले कर संघर्ष किया है. जनता ने उन पर अपना विश्वास जताया है, आगे भी जनता का पूरा सहयोग समर्थन और आर्शीवाद उन्हे मिलेगा.
Comments are closed.