Abhi Bharat

चाईबासा : जेटेया थाना प्रभारी ने डायन के आरोप में पिटी जाने वाली महिला बुधनी के घर किया भोजन, लोगों से अंधविश्वास के चक्कर मे न आने की अपील की

संतोष वर्मा

चाईबासा के जेटेया थाना क्षेत्र के कुदमसदा गांव में जिस बुधनी कुई को डायन विसाई के अरोप में गांव के ही बबलु लागुरी ने पहले पिटाई की और बाद में बुधनी कुई की हत्या करने के चक्कर में बुधनी के पत्ति को ही टांगी से मार कर हत्या कर दिया गया था. वही बुधनी कुई 20 दिन बाद चाईबासा सदर अस्पताल से जब इलाज कर लौटी तो नौवरात्री के शुभ अवसर पर जेटेया थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने इस अंधविश्वास में जी रहे लोगों की आंखों को खोलने के लिए अपनी मानवता का परिचय देते हुए उस बुधनी कुई के हाथों से भोजन किया.

थाना प्रभारी वहां के ग्रामीणों से अपील की कि यदी कोई बिमार होता है तो उसे इलाज कराये ना कि अंधविश्वास में आकर किसी निर्दोश की हत्या कर दें. जेटेया थाना प्रभारी ने कहा कि डायन विसायन ये सब अफवाह है. इस अंधविश्वास में कोई हत्यारा ना बने. यदि कोई शक हो तो पुलिस का सहयोग लें, जेटेया पुलिस आप ग्रामीणों की सहयोग के लिए तत्पर है. बाद में बुधनी कुई से पुलिस द्वारा उसके पति की हुई हत्या को लेकर उसका बयान कलमबद्ध किया.

बुधनी ने कहा कि बबलु से हमारी कोई दुशमनी नहीं है और ना ही मेरे पति से था. पहले एक बार बबलु लागुरी ने मेरे को डायन कह कर मारा था, उस दौरान गांव का मुखिया मानकी मुण्डा बैठक कर मामला को सुलझा दिया था. लेकिन बबलु लागुरी उस पुरानी बात को लेकर अपने मन में दबाये रखा. हमलोग पहले की तरह अपने घर मे सोये थे. रात को बबलु नशा में आया और हमको डायन बोल कर मारने लगा तो पति गुरा लागुरी बचाने के लिए उठा तो उसको बबलु लागुरी टांगी से मार कर हत्या कर दिया, हमको होश नहीं था जब होश आया तो अस्पताल में अपने आपको पाया. बाद में नतनी और बेटी तथा आस पास के लोगों ने बताया. इधर जब जेटेया पुलिस बुधनी के घर पहुंची तो थाना प्रभारी पहले उसे स्वास्थ होने के लिए आर्थिक सहयोग भी दिये.बाद में पोखाड़ भात और साग बुधनी के साथ खाया. बाद में बुधनी कुई का 164 कि बयान कलमबद्ध करने के लिए न्यायालय लाया गया जहां बुधनी ने कहा की मेरे पति गुरा लागुरी की हत्या बबलु लागुरी ने टांगी से मार कर कर दिया.

You might also like

Comments are closed.