Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन मोदक ने हेलमेट पहन बाइक चलाकर यातायात नियमों के पालन करने का दिया संदेश

संतोष वर्मा

चाईबासा में अपने अनोखी पुलिसिंग के लिए चर्चित जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने नए मोटर वाहन अधिनियम का पालन करने को लेकर पत्रकार बन्धुओ के साथ-साथ समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्गों के सहयोग से बुधवार को हेलमेट पहनकर थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहन चलाकर आम लोगों के बीच जन-जागरूकता अभियान चलाया.

इस अभियान को चलाने से पूर्व थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थाना परिसर में पत्रकार बंधुओं पंचायत प्रतिनिधि एवं युवा वर्ग के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक की. सबकी सहमति के बाद थाना प्रभारी मोदक, पत्रकार बंधुगण, समाजसेवी के साथ सभी ने स्वयं हेलमेट पहनकर एवं अन्य नियमो का अनुपालन करते हुए थाना परिसर से दो पहिये वाहन चलाकर इंद्रा चौक, मोगरा रोड, शिवमंदिर चौक, नायक टोला, बोस्टम टोला, सिद्धि विनायक, मुख्य मार्ग, मुख्य बाजार होते हुए रहीमाबाद, मौलानगर अनुमण्डल कार्यालय आदि क्षेत्रों में घूम-घूम कर हाल ही में लागू हुए नए मोटर वाहन अधिनियम के पालन किए जाने की जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया.

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि सिस्टम को कोसने और पुलिस से उलझने के बजाय आप एक जागरूक नागरिक का परिचय दीजिये तथा नए मोटर वाहन नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनिये, मोटरगाड़ी में सीट बेल्ट लगाइए तथा गाड़ी का कागजात रखे एवं अन्य ट्रैफिक नियमो का पालन कीजिये, उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार के लिए अनमोल है आप सुरक्षित, आपका परिवार सुरक्षित. यह अभियान आपके लिए आपके जागरूकता के लिए चलाई जा रही है. नये मोटर वाहन अधिनियम के पालन करने को लेकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के द्वारा चलाए गए इस मोटर वाहन अधिनियम जागरूकता अभियान की सराहना थाना क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्रों में लोगो के द्वारा की जा रही है.

इस जागरूकता अभियान में सअनि तारकनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, पत्रकार संतोष वर्मा, संतोष गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन कुमार, विशाल गोप, जिज्ञानशू बेहरा, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह ग्रामीण सऊद अख्तर, छोटू, हरीश ताँती, सूरज पान, फ़ैज़ अहमद, सौरभ सिंकू तथा जिला बल के जवान एवं अन्य कई लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.