Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर थानाध्यक्ष ने छठ घाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था की

संतोष वर्मा

चाईबासा में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने गुरुवार को बड़ा तालाब और बालियाडीह नदी का निरीक्षण किया. साथ ही छठ घाट की सफाई व्यवस्था को लेकर थाना-प्रभारी ने जगन्नाथपुर के समाजसेवी ईश्वरचन्द्र विद्यासागर से बात करके छठ घाट की सफाई हेतु जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया.

वहीं समाजसेवी ईश्वर चन्द विधासागर ने भी थाना प्रभारी मोदक के आग्रह को स्वीकार करते हुए सफाई हेतु जेसीबी मशीन देकर घाट की सफाई के लिए व्यवस्था करने की बात कही. शाम से दोनो घाटों की सफाई शुरु होगी. स्थानीय निवासियों ने कहा कि दोनो घाटो पर लाईट व सज सजावट के लिए ग्रामीण अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे.

गौरतलब है कि जगन्नाथपुर सरकारी बड़ा तालाब मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यही पर बड़े संख्या में आस्था के महापर्व पर छठव्रती और श्रद्धालुओं के द्रारा छठपूजा की जाती है. गंदगी के कारण ही विगत कई साल से आस्था का महापर्व छठ पूजा वालियाडीह नदी पर भी शुरु हो गई है. जिसकारण जगन्नाथपुर में अब दो जगहो पर छठ मईया की पूजा हो रही है.

थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ पवित्र, पावन, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के मनाइये, पुलिस प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह सहयोग दी जाएगी. इस अवसर पर सअनि नंदकिशोर सिंह, पन्नालाल महथा, राजु गोप, साहित कई ग्रामीण मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.