चाईबासा : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बने पूजा पंडालों का थाना प्रभारी ने लिया जायजा
संतोष वर्मा
चाईबासा में दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्वक, सदभावपुर्वक ओर सकुशलता पुर्वक रूप से मनाने के उद्देश्य से थानाप्रभारी मधुसूदन मोदक शुक्रवार को थाना क्षेत्र के पूजा पंडालो का दौरा किया. इस दरम्यान थानेदार ने जगन्नाथपुर के राम मंदिर एवं शिव मंदिर दुर्गा पूजा पंडालों तथा जैंतगढ़ दुर्गा पूजा पंडालो का निरीक्षण भी किये तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि पूजा आप सब का है, इसे मिलकर मनाये ओर सकुशल मनाये. सावधानी ही बचाव है. मेला में आते वक़्त बच्चों पर विशेष ध्यान रखे. जल्दबाजी में रोड क्रॉस न करे, सड़क को पार करते समय रोड के दोनों ओर देख ले, रोड पार करते वक़्त छोटे बच्चो का हाथ पकड़ ले, मूर्ति का दर्शन हेतु महिलाओ ओर पुरुषों के लिये अलग अलग लाइन होनी चाहिए. महिलाएं अपने पहने आभूषणों पर ध्यान रखे. बिजली और आग से सावधान रहें. मेला देखते पर अपनी वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर लॉक अवश्य करे। शराब न बेचे, न शराब पिये. अफवाह न फैलाये ओर न अफवाओ पर ध्यान दे. आपस मे न उलझे. कोई भी बात पर पुलिस प्रशासन को सूचना दे इसके अलावे शांतिसमिति की बैठक में लिए गए निर्देशो का पालन करे.
इससे पहले थानाप्रभारी ने समस्त प्रखंड वासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं भी दी. थानाप्रभारी मोदक के साथ सअनि तारकनाथ सिंह, श्रीदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता (शिव मंदिर), ज़िलामंत्री जितेंद्र गुप्ता, पंच समिति सदस्य पवन सिंह, दीपक कुमार, मामू संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण राठौड़, गुमरिया मानकी रामचंद्र लागुरी मनोज निषाद, रोहित मिश्रा, श्रीपूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता (राम मंदिर), जैंतगढ़ पूजा समिति के अध्यक्ष शम्भू गुप्ता, चन्दन कुमार, आबिद हुसैन, आदि ग्रमीण एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे.
Comments are closed.