Abhi Bharat

चाईबासा : ग्रामीणों की मांग पर जगन्नाथपुर पुलिस ने लगाई इंद्रा चौक पर बैरिकेडिंग

संतोष वर्मा

चाईबासा म जगन्नाथपुर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा के आदेशानुसार मंगलवार को थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के नेतृत्व में जगन्नाथपुर झींकपानी सड़क भाया सिरिंगसिया के जगन्नाथपुर बाजार चौक बैरिकेडिंग लगाया गया.

ज्ञात हो कि जगन्नाथपुर रसेल स्कूल में हो रहे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के देखते हुए पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा एवं उपायुक्त अरवा राजकमल से जगन्नाथपुर झींकपानी रोड भाया सिरिंगसिया में बड़ी और भारी वाहन पर रोक लगाने की अपील की थी. इस अपील पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी मोदक को तत्काल उचित करवाई करने का निर्देश दिया. इसी निर्देश पर मंगलवार को चौक में बैरिकेडिंग लगाया गया है. पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह के सौजन्य से यह बैरिकेडिंग लगाया गया है.

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि जीवन अनमोल है जीवन को बचाने के लिए दुर्घटनाओं को रोकना अति आवश्यक है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार बैरिकेडिंग लगाया गया है. वहीं पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह ने कहा कि उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बैरिकेडिंग लगाया गया है. इसलिए हम जगन्नाथपुर की जनता की ओर से उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं जगन्नाथपुर पुलिस को सादर धन्यवाद देते हैं.

You might also like

Comments are closed.