चाईबासा : आठ वर्षो से फरार चल रहे लाल वारंटी तुफान को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पट्टाजैंत निवासी तुफान पिंगुवा को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उक्त आरोपी पिछले आठ वर्षो से पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहा था. जबकि कोर्ट से तुफान पिंगुवा के विरुद्ध लाल वारंट निर्गत किया गया था.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देश पर लाल वारंटियों को पकड़ने का छापामारी अभियान चलाया गया. वर्ष 2011 के जनवरी माह में तुफान पिंगुवा अपने भाई जयपाल पिंगुवा के साथ मिलकर अपने पडोसी विपिन पिंगुवा को जमकर पीटाई कर दिया था जिसकारण विपिन बुरी तरह घायल हो गए थे. विपिन पिंगुवा के पत्नी सत्वया कुई ने तुफान पिगुवा व जयपाल पिंगुवा के विरुद्ध जान मारने के नियत से बुरी तरह घायल कर दिया था. बताया गया कि तुफान पिंगुवा व जयपाल पिंगुवा ने जबरदस्ती बॉक्स बजाधे के लिए विपिन को बोल रहा था. जबकि विपिन बाजा बजाना नहीं चाह रहा था इसी बात को लेकर विवाद हुई और तुफान अपने भाई के साथ मिलकर विपिन की पिटाई कर दी थी. घटना का अंजाम देने के बाद से ही तुफान पिंगुवा फरार चल रहा था.
वहीं बीती रात जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर तुफान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. छापामारी दल में सअनि उमेश प्रसाद यादव, मनोज कुमार व अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे.
Comments are closed.