चाईबासा : घटिया भवन निर्माण कार्य होने के कारण निर्माणाधीन जगन्नाथपुर आयुष अस्पताल भवन का दिवाल ढ़हा
संतोष वर्मा
चाईबासा में एमएस सेठ कंस्ट्रक्शन के द्वारा जगन्नाथपुर आयुष अस्पताल भवन का निर्माण कार्य की पोल खुल गई. पिछले दो दिन से हो रही रूक रूक कर बारिस के कारण घटिया निर्माण कार्य किये जाने के कारण करीब पांच करोड़ की लागत से बन रही भवन का दिवाल पानी की मार झेल नहीं पायी और पुरी दीवाल गिर गई.
ज्ञात हो कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपने मुख्यमंत्री काल में क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलाने और आयुर्वेदिक चिकित्सीय सुविधा बहाल कराने के उद्देश्य से जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र आयुष अस्पताल सह प्रशिक्षण केंद्र निर्माण कराने के लिए यह योजना को ड्रीम योजना के रूप में स्वीकृति की गई थी. वहीं इस योजना के अब बीस वर्ष पूरे होने के करीब है. लेकिन राजनिति का शिकार कहें या फिर दो विभाग के कुचक्र में पड़ जाने की भेंट चढ़ गई यह महत्वपूर्ण योजना. ईधर इस योजना को फिर से चालुृ किया गया. अब भवन निर्माण निगम विभाग रांची के द्वारा उक्त परिसर में अस्पताल भवन और नर्स प्रशिक्षण भवन निर्माण के लिए आठ करोड़ का ठेका पलामु, गढ़वा के एमएससेठ कंस्ट्रक्शन के संवेदक को दिया गया है. लेकिन उक्त कार्य स्थल पर आठ करोड़ का भवन निर्माण कार्य मुंशी के हवाले कर दी है. घटिया निर्माण को लेकर कई बार संवेदक को चेतावनी दी गई. वहीं घटिया निर्माण कार्य की जांच पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सरकार से कराने की मांग की है लेकिन आज तक जांच नहीं होने के कारण संवेदक के कर्मी घटिया निर्माण कार्य करा रहा है. जिसका परिणाम आज देखने के मिला कि दिवाल ढ़ह गई.
गौरतलब है कि करोड़ो रुपये की लागत वाले इस भवन निर्माण कार्य को देखने के लिए संवेदक व विभाग का कोई भी इंजिनियर साईड पर नहीं रहते हैं. वहीं एक ओर दिवाल ढ़ह रही है तो दुसरी ओर संवेदक का मुंशी द्वारा उसी कार्य स्थल पर दो मंजिला भवन के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जो कि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
Comments are closed.