चाईबासा : आयरन लदा 12 चक्का ट्रक घर में घुसा

संतोष वर्मा
चाईबासा में बुधवार की रात 3 बजे हाटग्हरिया थाना क्षेत्र के पुराने प्रखंड कार्यालय स्थित बड़ा तालाब के समीप एक 12 चक्का ट्रक विश्वनाथ साहु के घर में घुस गया. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ पर घर में रखी दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच को ले स्थानीय थाना घटना स्थल पहूंची.
मिली जानकारी के अनुसार बड़बील से आयरन ओर लोड़ कर 12 चक्का ट्रक चाईबासा की ओर जा रहा था. इसी बीच उक्त ट्रक नें हाटगम्हरिपा प्रखंड़ के पुराना प्रखंण्ड कार्यालय के समक्ष तालाब स्थित विश्वनाथ साहु के घर दिवाल तोड़ते हुए घुस गया. हालांकि गृह स्वामी अपने परिवार के साथ अंदर कमरे में सोये थे. दिवाल गिरने की गड़गड़ाहट की आवाज सुन कर घरवालों घर से भाग कर अपनी जान बचाई. इधर इस हादसे में गृस्वामी की दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं ट्रक चालक भागने में सफल हो गया.
बताया जाता है उक्त घटना ट्रक चालक को नींद की झपकी मारने से हुई है. वहीं यह बताया जा रहा की उक्त 12 चक्का ट्रक बड़बील के चितरंजन प्रधान के नाम से है.
Comments are closed.