चाईबासा : खरकई नदी बालूघाट पर सघन छापेमारी, सात बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

संतोष वर्मा

चाईबासा पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में बुधवार की सुबह तांतनगर थाना अंतर्गत खरकई नदी बालू घाट पर सघन छापेमारी की गई. अवैध बालू खनन के विरुद्ध की गई इस छापेमारी में 7 बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. वहीं एक वाहन चालक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. वाहन चालक एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध तांतनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बता दें कि यह छापेमारी अभियान और भी महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि हाल ही में एनजीटी के द्वारा इस आशय के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी तरह के बालू खनन, परिवहन व भंडारण की गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी. आदेश की तत्परता पूर्वक पालन करते हुए और पूरी संवेदनशीलता के साथ पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस के द्वारा अवैध बालू खनन के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई.
इस छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा के अतिरिक्त प्रवीण कुमार अंचल निरीक्षक सदर, परमाचंद यादव, थाना प्रभारी तांत नगर तथा दंडाधिकारी शामिल थे. आगे भी अवैध व पर्यावरण विरुद्ध बालू उत्खनन के मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए जिला पुलिस के द्वारा सघन छापेमारी की जाएगी.
Comments are closed.