Abhi Bharat

चाईबासा : नन जूडिशल स्टांप न मिलने से लोगों की बढ़ी परेशानी, अधिवक्ता ने ग्रामीण विकास मंत्री से की शिकायत

संतोष वर्मा

चाईबासा में प्रधान डाकघर से विगत 20 दिनों से ई-नन जुडिशल स्टांप पेपर निर्गत नहीं होने से आम जनता काफी परेशान है. लोग कभी पोस्ट ऑफिस तो कभी कोर्ट परिसर का चक्कर लगाते दिखे जा रहे हैं. वहीं पूर्व से ई स्टांप पेपर के मामले के उठाने वाले अधिवक्ता सह मानवाधिकार कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के नगर आगमन पर परिसदन में भेंटवार्ता कर ज्ञापन सौंपा.

मौके पर राजाराम गुप्ता ने कहा कि आज 20 दिनों के बीत जाने के बावजूद भी प्रधान डाकघर से ई स्टांप पेपर निर्गत होना शुरू नहीं हुआ है. लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. विशेषकर झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मात्र 1 रूपये में महिलाओं की जमीन रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री कार्यालय में बंद पड़ा हुआ है. इस योजना पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. दर्जनों लोगो के कार्यालय में चक्कर काट कर जूते घीस रहे हैं. इसके साथ ही ई स्टांप पेपर टी निर्गत नहीं होने से कोर्ट मैरिज, जमीन रजिस्ट्री, एग्रीमेंट, एफिडेविट, इम्युनिटी बांड, सेल डीड पेपर निकलवाने संबंधित दर्जनों कार्य ठप्प पड़े हुए है.

मामले की जानकारी लेने के पश्चात मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने राजाराम गुप्ता से कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर उचित पहल की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.