Abhi Bharat

चाईबासा : चार वर्ष बाद हुआ आयकर कार्यालय का उद्घाटन

संतोष वर्मा

झारखंड राज्य में सोने की अण्डा देने वाली मुर्गी के रूप में जानेजानी वाली कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले में इन्कम टेक्स जमा करने वाले करदाताओं के लिए बुधवार का दिन खुशियों का सौगात लेकर आया. वहीं इस जिले में माइनिंग का कारोबार करने वाले उद्यमी हो या अन्य व्यापार करने वाले व्यापारियों को कर जमा करने में परेशानी ना हो इस सुविधा को देखते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय के पुरती मार्केट तांबो चौक चाईबासा स्थित आयकर कार्यालय का उदघाटन बिहार झारखण्ड पटना के भा रा से प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी धुमरिया के हाथों किया गया.

इस उदघाटन समारोह में प्रधान महानिदेशक (अन्वेषण) एस आर मलिक व मुख्य आयकर आयुक्त रांची के पी महालिंगम उपस्थित थे. इस उदघाटन समारोह के बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आयुक्त केसी धुमरिया ने संवाददाता सम्मेलन को सबंधोधित करते हुए कहा कि करदाताओं की सुविधा को देखते हुए विभाग नें चाईबासा मुख्यालय में आयकर कार्यालय खोलनै का निर्णय लिया है. यह कार्यालय खोलने के लिए चार वर्ष पूर्व से योजना बन रही थी. लेकिन इस योजना को सहमति 2014 में मिली और 2016 में यह योजना पुरी हुई थी जिसका शुभ मुर्हत आज हुआ.वैसे भी चाईबासा आयकर विभाग के नजर में काफी महत्वपूर्ण जिला माना जाता है. इस जिले में 38 हजार पैन धारक है पर 24 हजार करदाता ही कर जमा करते है. यह क्षेत्र माइनिंग के दृष्टी से काफी अहम है यहां माइनिंग से सरकार को बड़ा टैक्स जाता है. आयुक्त ने कहा कि सच्चे और ईमानदार करदाताओं पर आयकर विभाग का कोई दण्डा नहीं चलेगा और ना ही विभाग उन करदाताओं को परेशान करेगी. लेकिन वैसे कई करदाता है जो जानबुझ कर इन्कम टैक्स जमा नहीं करते है और अपना रिर्टन फाईल जमा नहीं कर रहें है, वैस करदाताओं के प्रति विभाग सख्ती से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. अब कर चोरी करने वाले करदाताओं को बख्सा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाते हुए करदाता समय पर ईमानदारी पूर्वक टैक्स जमा करें और चैन के निंद सोयें. वर्ष 2017-18 में इस जिले से साढ़े चार करोड़ कर की वसूली हूई थी लेकिन अब वह आंकड़ा बढ़ कर साढ़े दस करोड़ हो गया है. माईनिंग के तहत यहां बड़ा बिजनस हॉप है इसलिए कर वसूली के मामले में चाईबासा महत्वपूर्ण है. करदाताओं द्वारा जमा किये जाने वाले कर की राशी देश की रक्षा और गरिबों का उत्थान के साथ साथ बेहतर शैक्षणिक पर खर्च की जाती है. आयुक्त ने कहा कि टैक्स जमा नहीं करने वाले और कर चोरी करने वाले करदाताओं की सूची विभाग ने तैयार कर ली है. पहले भी उन करदाताओं सरकार कई मौके दियें है टैक्स जमा करने के लिए लेकिन जमा नहीं किया जा रहा है. अब सरकार उन करदाताओं से टैक्स वसूली करने के लिए कमर कस ली है और जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगी.वहीं यह भी कहा गया कि टैक्स चोरी करने व जमा नहीं करने वाले करदाताओं से कर वसूली के लिए संसद में अलग से बिशेष कानुन के तहत पावर दी गई है. जिसका प्रयोग किया जायेगा.

बताया गया आयकर विभाग द्वारा पटना में वैसे 24 मामले पाये गयें है और झारखंण्ड राज्य के रांची, जमशेदपुर, भागलपुर और चाईबासा में कर चोरी किये जाने वाला करदाताओं की सुची तैयार हो रही है. आयुक्त ने कहा कि देवघर में दान पत्र के रुप में ट्रेवल जमीन को कई उद्यमियों व्यसाय करने के लिए ट्रास्फर्र करने का मामला पाया गया है लेकिन उन लोगों ने भी भी टैक्स जमा नहीं किया है. वैसे चार सौ मामले पाये गयें है. वैसी ही मामला यहां भी पाये जा रहें है. बताया गया की सरकार का मंसा साफ है और काला धन रखने वालों के प्रति कड़ा रूख अपना रही है और काला धन वापस लाना ही पहली प्राथमिकता है सरकार की.वैसे कालाधन रखने वाले पांच हजार लोगों की सूची तैयार हो गई है जिनहें शीघ्र नोटिस भेजी जायेगी.श्री धुमरिया ने यह जानकारी दिये की आयकर विभाग द्वारा करदाताओं को अपना अपना रिर्टन भरने के लिए 31 जूलाई तक का समय दिया गया था. लेकिन सरकार ने रिर्टन भरने की अवधी 31 अगस्त तक बढ़ा कर कर दी गई है,इसके बावजूद करदाताओं ने अपना अपना रिर्टन फार्म नहीं भरा है.वैसे करदाताओं से अपील कि गई है की अब भी वैसे लोग अपना रिर्टन भर दें नहीं तो 31 अगस्त के बाद पांच हजार मैडरेटी जुर्माना वसूला जायेगा. क्योंकी करदाताओं द्वारा दिया गया रिर्टन फाईल और पैन नंबर में जमीन आसमान का फर्क है. बताया गया कि आयकर विभाग में बड़ा बदलाव आने के साथ साथ विभाग के पदाधिकारियों के कार्यशैली में भी बड़ा बदलाव लाया गया है. इसका जिता जागता उदाहरण देखने को दिल्ली के लाल किला में 26 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा झण्डोत्तोलन करने के बाद विभाग का लक्ष्य को दिखाया गया कि बिहार झारखण्ड को जो नये करदाताओंको जोड़ने का लक्ष्य पचास लाख दो हजार दिया गया था उसे पार कर आयकर विभाग ने पचास लाख बीस हजार नये करदाताओं नया लक्ष्य बनाया है और देश में राज्सव वसुली में चौथा स्थान पर है जो विभाग के लिए उपलब्धी है. आयुक्त धुमरिया ने कहा कि वैसे भी करदाता है जो किरोबार या माइनिंग चाईबासा जिला में करते है और मुख्यालय कोलकाता में खोल कर बैठे है वैसे करदाताओं पर भी कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि करदाता आयकर विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी को अपना मित्र समझे और टैक्स जमा करें. आयकर विभाग से सहयोग लें और समस्यां दुर करें.

You might also like

Comments are closed.