चाईबासा : पुलिस जवानों की शहादतों की याद में डीआईजी ने दी शहिदों को श्रद्वांजली
संतोष वर्मा
चाईबासा में रविवार को पुलिस जवानों की शहादत की याद पुलिस लाइन में कोल्हान डीआईजी कुलदीप द्विवेदी व एसपी क्रांति कुमार सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अपने साथियों को अमर जवान स्मारक पर श्रद्धांजलि दी और अपने हथियार झुका कर नमन किया.
कोल्हान रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि पुलिस के जवान और अधिकारी लगातार देश विरोधी ताकतों और विध्वंसक ताकतों से लोहा लेती रही है और तब इन ताकतों का सामना करती रहेगी. जब तक इन पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता है. ऐसी विध्वंसक ताकतों से ही लोहा लेते हमारे हजारों शहीद हो चुके हैं, जो आज हमारे लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं. उन शहीदों की याद कर और उनके परिवार वालों को देख कर हम पुलिस जवान और अधिकारियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहे, इसके लिए आज के दिन 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाते हैं.
इस मौके पर डीआईजी और एसपी ने शहीद परिवारों को सम्मान भी दिया. एसपी ने पुलिस की बहादुरी का जिक्र करते कहा कि इस वर्ष देश भर में 414 पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए देश के लिए शहीद हो गए.
Comments are closed.