Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर में अवैध शराब की भट्टियों को किया गया नष्ट

संतोष वर्मा

https://youtu.be/uin1M3JMz7I

चाईबासा में पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा के निर्देश पर बुधवार की अहले सुबह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुण्डाय पंचायत के तुरली गाँव में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जगन्नाथपुर पुलिस एवं उत्पाद विभाग पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा ने मिलकर संयुक्त रूप से अवैध देशी शराब चलाने वाले कारोबारियों व अवैध शराब भट्टीयों के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध देशी शराब के भट्टी सहित हज़ारो लीटर जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया तथा शराब बनाते हुए मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.

जगन्नाथपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मुण्डाय पंचायत के तुरली गाँव के कांगिरा नदी एवं तुरली नाला के आसपास मे भारी मात्रा में अवैध देशी शराब का निर्माण औऱ बिक्री हो रही है. उक्त सूचना पर बुधवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति के के साथ एक पुलिस दल अवैध देशी शराब के विरुद्ध अभियान चलाने तुरली गाँव पहुंचा. पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने मिलकर तुरली गाँव के कांगिरा नदी और तुरली नाला के किनारे विभिन्न स्थानों में चल रहे 10 से 15 भट्टियो को तोड़कर हज़ारो लीटर देशी शराब के लिए तैयार जावा महुआ को नष्ट किया तथा कई लीटर महुआ शराब सहित देशी शराब निर्माण में लगे वर्तनों एवं सामानों को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया.

वहीं पुलिस बल को देखते ही अवैध देशी शराब निर्माण कर रहे कारोबारी नदी ओर झाड़ी का लाभ उठाते हुए नदी के उसपार ओडिसा की सीमा में भाग निकले. पर पुलिस ने दौड़कर अवैध देशी शराब निर्माण करते हुए एक अभियुक्त परेश देवगम पिता रामसिंह देवगम को गिरफ्तार कर लिया तथा शेष देशी शराब निर्माण कार्य मे लगे रमेश महतो, दुर्योधन महतो, बेनुधार महतो, जीतेन महतो , गोमा महतो, कोनदा महतो, पाण्डु महतो एवं अशोक महतो को चिन्हित कर लिया गया है. सभी अभियुक्तों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.