Abhi Bharat

चाईबासा : पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बड़ा गुईरा गांव के टोला दिउरीसाई में रविवार को एक पति द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र हनन के संदेह में गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इधर मुफस्सिल थाना पुलिस ने हत्यारे पति जुगल किशोर सुण्डी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.

इस मामले को लेकर सोमबार को सदर अनुमंडल पुलिस उपाधिक्षक अमर कुमार पाण्डेय संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि ग्राम बड़ा गुईरा टोला दिउरीसाई थाना मुफ्फसिल चाईबासा में एक व्यक्ति द्वारा आपसी घरेलू विवाद के कारण अपनी ही पत्नी कि हत्या कर दी गई है. इसकी सुचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई थी. जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. वहीं पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सुचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए परि पुअनि रितेश कुमार पाण्डेय, सअनि संतोष कुमार तिवारी तथा सश्सत्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की गई और स्थानीय ग्रामीण मुण्डा के द्वारा घटना का सत्यापन के क्रम में मालुम चला कि जुगल किशोर सुण्डी उम्र 47 वर्ष के द्वारा अपनी पत्नी जीरा कुई सुण्डी उम्र 33 वर्ष को घर के अंदर परिवारीक आपसी विवाद के कारण गला दबा कर हत्या कर दी गई.

तत्पशचात मृतका जीरा कुई सुण्डी के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया तथा मृतक के 15 वर्षिय पुत्री सलिना सुण्डी के द्वारा दिये गये फर्दब्यान के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 121/19 में हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया. वहीं प्राथमिक नामजद अभियुक्त जुगल किशोस सुण्डी उम्र 47 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुअनि रितेश कुमार पाण्डेय, सअनि संतोष तिवारी, आरक्षी जुझार सोरेन, सिलूराम हेंब्रम, तेतरू महली शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.