Abhi Bharat

चाईबासा : बच्चों को भूख से बिलखता देख पिता ने खोया आपा, पत्नी की लाठी से पीट कर डाली हत्या

संतोष वर्मा

चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के सलाई गांव में पति जैना पुरती द्वारा घर में खाना नहीं बना रहने के कारण पत्नी सावित्री पुरती को लाठी से पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं छोटानागरा पुलिस ने पत्नी सावित्रि पुरती की हत्या करने के आरोप में पति जैना पुरती को गिरफ्तार कर लिया है जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

मालुम हो कि बच्चो को भूख से बिलखता देख एक पिता का आपा तब खो गया, जब वो अपनी पत्नी के साथ हड़िया पीकर वापस घर लौटा. दोनों पति-पत्नी हड़िया पीकर जब वापस घर आये, तो बच्चे घर में भूख से बिलख रहे थे. जैना ने जब खाना के बारे में पूछा तो नशे में धुत पत्नी ने कुछ ऐसी बात कहा दी कि पति ने अपना आपा खो दिया और घर में रखे डंडे से उठाकर पत्नी की पिटाई कर दी. इसके बाद जैना घर से बाहर आकर सो गया. वहीं सुबह जब उसने अपनी पत्नी को देखा तो वह मर चुकी थी. इस घटना को लेकर रविवार को जब छोटानागरा पुलिस को सुचना मिली तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया गया.

वहीं रविवार को इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मनोहरपुर थाने में संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि छोटानागरा थाना अंतर्गत सलाई के द्रविड़ टोला की सावित्री पूर्ति (40) की हत्या उसके पति जेना पूर्ति ने कर दी. घटना शुक्रवार शाम की है. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए चक्रधरपुर भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम पति पत्नी हंडिया पीकर घर आये. खाना नहीं बने होने के कारण बच्चे रो रहे थे. जेना ने तैश में आकर पत्नी के सर पर डंडे से वार किया, जिससे वो गिर गई. सुबह उठकर देखा तो सावित्री मर गई थी. वहीं ग्रामीणों ने छोटानागरा थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह को सूचित किया. घटना का सत्यापन करने के बाद पुलिस दलबल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी को सोमवार को जेल भेज जायेगा.

You might also like

Comments are closed.