Abhi Bharat

चाईबासा : नौकरी दिलाने के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का खुलासा, 30 युवतियां व चार युवक बरामद

संतोष वर्मा

https://youtu.be/xiHjkslfkUE

चाईबासा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 युवतियों और चार युवकों को बरामद किया है.

बता दें कि रविवार को जिला पुलिस को एक सुचना मिली की बड़ी खेप में मानव तस्कर गिरोह युवक व युवती दुसरे राज्य में नौकरी दिलाने के नाम पर पलायन करवा रहें है. सूचना पाते ही जिला पुलिस सादे लिबास में जिले के बस स्टेंड़ को घेर आठ युवतियों को बरामद किया, जबकि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से 4 युवक व 22 युवतियों सहित एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

ज्ञात हो कि कोल्हान में मानव तस्करी हर चुनाव में एक बड़ा मुद्दा रहा है, लेकिन मानव तस्करी पर अब तक पूर्ण विराम नहीं लग पाया है. आज चाईबासा व चक्रधरपुर पुलिस के सक्रियता से 30 युवती और 4 युवक मानव तस्करी के तहत बरामद किए गए है, साथ ही एक महिला और एक पुरूष दलाल को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. सभी टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहे थे, पुलिस ने इस दौरान एक महिला और एक पुरुष दलाल को भी दबोचा, जो सभी युवक और युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर चेन्नई ले जा रहा था. सभी से चाईबासा के अहतु थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना में पूछ-ताछ जारी है. पुलिस के इस खुलासे से कोल्हान में मानव तस्करी का सच एक बार भी सामने आ गया है.

You might also like

Comments are closed.