Abhi Bharat

चाईबासा : गुरुजी ने सरकार पर लगाया आदिवासियों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप

संतोष वर्मा

झारखण्ड राज्य में हो रहे आदिवासियों के साथ भेद भाव और दोहरी चरित्र को लेकर कोल्हान प्रमंडलिय पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा में आज झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सारंडा के गोईलकेरा में आदिवासियों को विकास के लिए एक और संघर्ष करने का आह्वान किया.

शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग तो मिल गया, लेकिन दिवासियों का विकास नहीं हो रहा है. और आप विकास चाहते हैं तो एक और संघर्ष करने के लिए तैयार हो जाएं,जेल जाने का भय छोड दें. और राज्य की सारी खनिज को राज्य से बाहर जाने से रोक दें. शिबू सोरेन ने कहा कि आज राज्य में विकास मुंह जबानी हो रही है, मंत्री, अफसर सिर्फ मुंह से बोल कर विकास कर रहे हैं. विकास दिल्ली में बैठ कर नहीं हो सकता और आज रांची के बजाय दिल्ली में बैठ लोग झारखंड का विकास की योजना बना रहे हैं. शिबू सोरेन ने कहा कि सरकार आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जबकि हम सरकार के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते हैं. जब झारखंड की खनिज संपति भारत सरकार की है तो आदिवासी भी तो भारत सरकार के आदमी हैं,फिर सौतेला व्यवहार क्यों रहा है. शिबू सोरेन आज सारंडा,पोडाहाट और कोल्हान के जंगलों में जल,जंगल और जमीन आंदोलन की शुरूआत करने वाले झामुमो नेता और झामुमो विधायक जोबा मांजी के पति स्व देवेंद्र मांझी की
25 वीं शहादत दिवस पर शहादत दिवस पर मौजूद सैकेडों ने आदिवासी को संबोधित करते हुए कही.

वहीं सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के सभी नेता और विधायक अपने-अपने अंदाज में भाजपा और आजसू पर जम कर निशाना साधा. झामुमो के पूर्व विधायक मंगल सिंह बोंबेगा ने कहा कि सांरडा में इस बार कमल नहीं सखुआ का फूल खिलेगा. वहीं पूर्व विधायक अमित महतो ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर जम कर निशाना साधा कहा कि वे दोहरे चरित्र वाले नेता हैं. उनके पार्टी का एक मंत्री और सभी विधायक सरकार में बैठ कर आदिवासियों और मूलवासियों के खिलाफ नीति बनाता है और बाहर सुदेश महतो सरकार के खिलाफ बोलता है. चाईबासा विधायक दीपक विरूआ ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों की जमीन आडानी को देने की योजना बना रही है, तो चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब है कि आप झारखंड को खुद बेच रहे हैं और विस्थापित होने के लिए तैयार रहें. वहीं मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के साथ धोखेबाजीकर रही है, एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा देती है, तो दूसरी बालिकाओं की स्कूल को बंद कर रही है.

You might also like

Comments are closed.