चाईबासा : दुर्गा पूजा को लेकर जगन्नाथपुर में निकली भव्य कलश यात्रा, पुलिस-प्रशासन भी रहें सक्रिय
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर बाजार में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में महिलाओं और कन्याओं ने भाग लिया. सभी महिलाएं एवं कन्याएं कतारबद्ध होकर पास के बलियाडीह नदी पहुंची. यहां पंडित जी रितेश पाणिग्रही ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कर नदी से पवित्र किया तत्पश्चात महिलाओं एवं कन्याओं ने जल को कलश में उठाया.
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय माता दी का जयकारे लगाते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची, जिससे जय माता दी के नारों से पुरा वातावरण गुंजायमान रहा. जल यात्रा में शामिल कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि विजयादशमी के दिन कलश का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया जाएगा. इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
कलश यात्रा के दौरान जगन्नाथपुर पुलिस भी रही तत्पर
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक कलश यात्रा के दौरान सक्रिय रहे. थाना प्रभारी मोदक ने सभी प्रखण्ड वासियो को शुभकामनाएं देते हुए मिलजुल कर शान्तिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने का अपील किये. उनके साथ सअनि उमेश प्रसाद, सअनि तारकनाथ सिंह एवं पुलिस बल मौजूद थे.
Comments are closed.