चाईबासा : घोघड़ धाम जल चढ़ाने जा रहे चार कांवरियां आये मुंबई हावड़ा मेल की चपेट में, तीन की दर्दनाक मौत, एक घायल
संतोष वर्मा
चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाली राउरकेला सेक्शन के पानपोस रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात 12809 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल के चपेट में आ जाने से तीन कांवरियों की कटकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक कावरियां घायल है. जिसे राउरकेला के आरजीएच अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी भी स्थिति नाजूक बताई जा रही है. सभी मृतक कांवरिया मध्यप्रदेश राज्य के कटनी का रहने वाले बताये जा रहै है. सभी कांवरिया मध्यप्रदेश व ओड़िसा राज्य के बीच पड़ने वाले भिलाई स्थित बाबा नगरी घोघड़ धाम पैदल चल कर जल चढ़ाने जा रहे थे.
ज्ञात हो कि तीसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए रविवार को मध्यप्रदेश के कटनी मुरवारा गांव से तीन-चार युवक घोघड़ धाम में जल चढ़ाने के लिए बाबा नगरी पैदल चल कर आ रहे थे. उसी दौरान पानपोस स्टेशन स्थित रेलवे पुलिया स्थित मुंबई की ओर से आ रही तेज रफ्तार में मुंबई हावड़ा मेल सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चपेट में आ गये. जिससे तीन कांवरियों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि एक कांवरिया घायल हो गया.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद राउरकेला व झारसुगड़ा से रेलवे के अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल के जवान आये. बाद में मृतको के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के अनुसार एक शंभू चौधरी, शिव रतन जो डॉ रमन क्लीनीक के पीछे सावरकर वार्ड मुरवारा कटनी के रूप में पहचान हुई. वहीं अन्य की पहचान नहीं हो पाई है.
Comments are closed.