चाईबासा : चर्चित खूंटी गैंगरेप का मुख्य आरोपी उग्रवादी बाजी सामद गिरफ्तार
संतोष वर्मा
खूंटी के चर्चित गैंगरेप मामले में चाईबासा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चाईबासा पुलिस ने खूंटी पुलिस के साथ मिलकर मामले के मुख्य आरोपी और पीएलएफआई उग्रवादी के सक्रीय सदस्य बाजी सामद उर्फ़ टकला को गिरफ्तार कर लिया है. टकला की गिरफ्तारी करायकेला थाना क्षेत्र के बुरूडीह जंगल से हुई है. पुलिस ने चाईबासा एसपी कार्यालय में प्रेस कोंफ्रेंस कर इसका खुलासा किया.
बता दें कि उग्रवादी बाजी सामद उर्फ़ टकला पर नुक्कड़ नाटक करने वाली महिला कलाकारों का सामूहिक बलात्कार करने का आरोप है. पिछले दिनों खूंटी के कोचांग में हुई यह घटना काफी चर्चा में थी. पुलिस पर आरोपियों के गिरफ्तारी का लगातार दबाव बना हुआ था.
दरअसल, पश्चिम सिंहभूम एसपी क्रांतिकुमार गढ़देसी को उग्रवादी बाजी सामद के देखे जाने की गुप्त सुचना मिली थी. इस सुचना पर कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर खूंटी एसपी और पश्चिम सिंहभूम एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. और रातों रात पश्चिम सिंहभूम के करायकेला थाना क्षेत्र के बुरुडीह जंगल में छापामरी कर बाजी सामद उर्फ़ टकला को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं उग्रवादी बाजी सामद ने गिरफ़्तारी के बाद पुलिस के सामने चौंकाने वाले राज़ खोले हैं. उसने गेंगरेप की वारदात को अंजाम देने के अपराध को स्वीकारते हुए बताया कि इस अपराध के पीछे पत्थलगड़ी कर रहे नेताओं का हाथ है. उसने खुलासा किया की पत्थलगड़ी के स्वयंभू नेता जॉन जुनास तीडू, बलराम सामद और लक्ष्मण सोय के उकसाने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि उग्रवादी बाजी सामद पर केवल यह सामूहिक बलात्कार का ही मामला दर्ज नहीं है बल्कि इसपर उग्रवादियों के दस्ते में रहकर कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप है. इसपर खूंटी, टेबो, करायकेला, बन्द्गाँव आदि थानों में इसपर दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि बाजी सामद की गिरफ़्तारी बड़ी उपलब्धि है, अब इसकी निशानदेही पर और भी तीन आरोपी व पीएलएफआई के उग्रवादी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. वही पत्थलगड़ी से समाज में अशांति फैला रहे असमाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई होगी.
Comments are closed.