चाईबासा : चोरी की आठ मोटरसाइकिलों के साथ चार मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा से सटे ओड़िशा के पडोसी राज्य के बाइक चोर गिरोह द्वारा जगन्नाथपुर, जैंतगढ़, बड़ाजामदा व जेटेया थाना क्षेत्र से लगातार हो रही चोरी पर रोक थाम के लिए पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा के निर्देश पर जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक व किरीबुरू एसडीपीओ के संयुक्त छापामारी के दौरान बाईक चोर गिरोह के सदस्यों व चोरी के गये वाहनों को बरामद करने में सफलता हाथ लगी. इसी सफलता को लेकर शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल एसडीपीओ प्रभात रंजन बरबार के द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर मामले की खुलासा किया गया. इ
स दौरान एसडीपीओ प्रभात रंजन बरबार ने बताया कि विभिन्न बड़ा जामदा ओपी प्रभारी बुद्वदेव उरांव थाना से वाहन चेकिंग करने हेतु सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किये थे. समय करीब पांच बजे दिन को वाहन चेकिंग को देखकर एक वाहन चालक अपने दो पहिया वाहन को मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे देख वाहन चेकिंग में लगे पदाधिकारी एवं जवानों ने दौड़ाकर उसे पकड़ा तथा पुछताछ करने के क्रम में बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी के बाद से ही इसका असली नबंर प्लेट खोल कर फेक दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी के पुछताछ के क्रम में उसने अपना नाम मोंगोन मुण्डा उर्फ मोकरो बताया तथा बड़ाजामदा, जेटेया, नोवामुण्डी, कोटगढ़, चंपुवा तथा बड़बील क्षेत्रों में लगने वाले सप्ताहिक हाट में घुम घुम कर नकली चाभी के मदद से मोटरसाईकिल की चोरी करने का बात बताया.
उक्त सुचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक किरीबुरू डॉ हिरालाल रवि एवं अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक जगन्नाथपुर प्रभात रंजन बरबार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें पुलिस निरिक्षक बिनोद कुमार, पुनि सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी गुवा संजय कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, ओपी प्रभारी बड़ाजामदा बुद्वुदेव उरांव, नोवामुण्डी थाना प्रभारी नितिन कुमार एवं अन्य शसस्त्र बल शामील थे. विशेष छापामारी दल के द्वारा आठ चोरी के वाहन बरामद करने में सफलता हांसिल की.उक्त छापामारी दल के द्वारा छापामारी कर झारखण्ड एवं ओड़िसा के सटे क्षेत्र से अलग अलग जगहों से अभियुक्तों के निशानदेही पर कुल अठ चोरी का मोटर साईकिल बरामद किया गया तथा कुल चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
मोगोंन ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया की मोटर साईकिल में उसके साथ भीषमा पात्रों, बबलू मुण्डा उर्फ बबलु, बुधुराम मुण्डा उर्फ रोन्डें सभी सकिनान सोयाबली थाना बड़बील का रहने वाला है. ये सभी लोग बाजार में घुम घुम कर नकली चाभी की मदद से गाड़ियां चोरी किया करते थे.सोयाबली भीषमा पात्रों, बबलु मुण्डा, बुधुराम मुण्डा की गिरफ्तारी की गई. बबलू के निशानदेही पर तलाशी के क्रम में उसके घर से जब्ती सूची के अनुसार चोरी कर छिपा कर रखा हुआ तीन मोटर साईकिल बरामद किया गया है. इस प्रकार कुल आठ मोटरसाईकिल बरामद किया गया.
Comments are closed.