चाईबासा : बीएसएनएल टावर से बैट्री की चोरी करते चार गिरफ्तार, एक हुआ फरार

संतोष वर्मा
चाईबासा के पड़ोसी जिले पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर से इंडिका और मोटरसायकिल पर सवार होकर पांच अज्ञात चोर चाईबासा मे बीएसएनएल टावर में आये थे. बैट्री चोरी करने लगे. लेकिन चाईबासा पुलिस के द्वारा सभी चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
मालुम हो कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते रात करीब सावा बारह बजे चाईबासा से चक्रधरपुर जाने वाली मुख्यमार्ग के सारदा गांव स्थित बीएसएनएल टावर में बैट्री चोरी करने के लिए कुई अज्ञात लोग घुसे हुए है.
इस सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय व मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर सारदा गांव स्थित बीएसएनएल टावर में चोरी करते हुए चार लोगों को रंगेहाथ 12 पीस बैट्री और क्रोसरिंच ताला तोड़ने के रड तथा घटना में प्रयुक्त इंडिका कार व मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार चारो ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इस घटना से पूर्व में भी टोंटो, बारकुंड़िया, मटकोबेरा स्थित मोबाईल टॉवर से बैट्री चोरी किया है.
Comments are closed.