Abhi Bharat

चाईबासा : चक्रधरपुर में जेएमएम से पूर्व विधायक सुखराम उरांव को मिला टिकट, 18 नवम्बर को करेंगे नामांकन

संतोष वर्मा

चाईबासा के चक्रधरपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक सुखराम उरांव को चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का टिकट मिल गया है, जिसको लेकर रविवार को उन्होंने अपने आवास में आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें कांग्रेस व जेएमएम के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

वहीं मीडिया से बात करते हुए सुखराम उरांव ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत होकर विधानसभा चुनाव में रणनीति बनानी है. उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को जेएमएम उम्मीदवार के रूप में वे नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय जाएंगें. नामांकन के दौरान प्रत्याशी सुखराम उरांव के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. नामांकन होने के बाद अनुमंडल कार्यालय के समीप से हजारों की संख्या में पदयात्रा जुलूस निकाली जाएगी जो रेलवे हाई स्कूल के मैदान तक जाएगी, जहां वे आम सभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक बहादुर उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष भुनेश्वर महतो, मोहम्मद अशरफ, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव साह, कांग्रेसी नेता मुमताज अंसारी, अम्बुराय चौधरी, राजेश शुक्ला, दिनेश जेना, सोना देवगम, ताराकांत व काफी संख्या में कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.