चाईबासा : आजसू के स्वाभिमान यात्रा में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने सरकार पर जमकर किया प्रहार
संतोष वर्मा
चाईबासा में अब सरकार के सहयोगी भी सरकार के विरुद्ध स्वाभिमान यात्रा कर रहे हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने स्वराज स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण के तहत सोमवार को चक्रधरपुर के दर्जनों गांवों में पैदल यात्रा किया. इस मौके पर उनके साथ आजसू नेता डा देवशरण भगत भी मौजूद रहे.
बता दें कि सुदेश महतो जिस गांव में पहुंचे, उस गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया. बडी संख्या में लोग सुदेश महतो के पैदल चल कर उनका हौसला बढाया. गांव में बैठक कर सुदेश महतो ने चौपाल लगायी और लोगों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने अपनी समस्या को सुदेश के सामने रखा. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की अधिकांश सुविधाएं उन तक पहुंच नहीं पा रही है, कई योजनाओं की उन्हें जानकारी भी नहीं मिलती.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौपर से चौपाल की सच्चाई का पता नहीं लगाया जा सकता है. सरकार चार से घोषणा पर घोषणा कर रही है, लेकिन गांव की पगडंडी से विकास गायब है. योजनाएं गांव पहुंचते-पहुंचते दम तोड रही है. जिनपर जनता के विकास का दायित्व है, वहीं गांव तक विकास पहुंचाने से मुंह मोड रहे हैं. भाजपा और झामुमो के चौपाल पर व्यंग्य करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि कुछ लोग चौपाल और यात्रा के नाम पर अपना वोट बैंक ढुढ रहे हैं. जबकि वे स्वराज स्वाभिमान यात्रा के तहत सिस्टम की बात कर रहा हूं. जो पूरी तरह फेल है, बीडीओ को विकास का प्रभार देकर बीडीओ राज बना दिया गया है. सुदेश महतो ने सरकार में रहकर सरकार के विरोध करने के सवाल पर जबाब देते कहा कि सरकार में रहकर जनता और सिस्टम की बात करना गलत नहीं है, सदन में पक्ष-विपक्ष के सदस्य सरकार से सवाल करते हैं और वे भी जनता के बीच जाकर जनता का ही सवाल ढुढ रहा हूं और उनकी समस्या के निदान करने की आवाज उठा रहा हूं.
Comments are closed.