चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुजुर्ग महिला की मौत की सरकार से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की
संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा प्रखंड के पोडाहाट गांव में बुजुर्ग महिला की मौत अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. कांग्रेस ने राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के आरोप का समर्थन किया है, वहीं जिला प्रशासन के भूख से मौत की इंकार की रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए सडक से सदन तक आंदोलन करने की घोषणा कर दी है.
चाईबासा के कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम मधू कोडा और कांग्रेस विधायक गीता कोडा ने संयुक्त रूप से कहा कि मृतक बुजुर्ग महिला की मौत भूख से हुई है, लेकिन जिला प्रशासन गलत आंकडे दिखा कर सरकार और जनता को गुमराह कर रही है. पूर्व सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच करें और दोषी अधिकरियों पर कार्रवाई करें, नहीं तो कांग्रेस सडक से लेकर सदन आंदोलन करेगी. मधू कोडा ने कहा कि जब सरकार गरीबों को पेंशन और राशन नहीं दे सकती तो इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं विधायक गीता कोडा सरकार पर आरोप लगाते कहा कि सरकार की दोष पूर्ण प्रणाली के कारण गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है और राशन के लिए पूरे जिले में हाहाकार मचा है. वे इस मामले को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाएंगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर आज पूर्व सीएम मधू कोडा मृतक बुजुर्ग महिला के गांव पहुंचे थे. उनके साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद था. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रशासन जिस आंगनबाडी सेविका को मृतका का भतीजी बता रहा है, वह उसकी भतीजी ही नहीं है. कभी कभार वह उसे भोजन जरूर कराती थी. लेकिन रिश्ते में कोई नहीं थी.
Comments are closed.