चाईबासा : वन विभाग ने चलाया लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान, कीमती लकड़ियों सहित एक 407 गाड़ी जब्त
संतोष वर्मा
चाईबासा में स्थित एशिया के सबसे बड़े सारंडा जंगल में इन दिनों लकड़ी माफियों के द्वारा हरे भरे जंगलों से अवैध रूप से लकड़ी तस्करी किये जाने का खेला बड़े पैमाने पर होने की सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने छापामारी कर दो लाख की कीमती की 42 पीस साल के स्लीपर लकड़ी जब्त की है.
लकड़ी माफिया सारंडा की कीमती लकड़ियों को काटकर दुसरे राज्यों में ऊँची कीमत में बेचने को ले जा रहे थे. इसी दौरान वन विभाग ने छापामारी कर लकड़ी तस्कर के मनसूबे पर पानी फेर दिया. दरअसल वन विभाग को गुप्त सुचना मिली थी की कुछ लकड़ी माफिया जरायकेला थाना क्षेत्र के समठा गाँव में अवैध तरीके से लकड़ी काटकर वाहन में लोड कर ले जा रहे हैं. इस सुचना पर वन विभाग के रेंजर सुधीर कुमार और वन रक्षियों के साथ गाँव में छापामारी की, इस दौरान अवैध लकड़ियों से लदा 407 वाहन छोड़ चालक भाग गया. लकडी माफिया भी भागने सफल रहे.
वन विभाग ने वाहन को लकड़ी समेत जब्त कर लिया. वाहन में 42 पीस कीमती लकड़ियों के सिलपट थे. रेंजर सुधीर कुमार ने लकड़ियों की कीमत तक़रीबन दो लाख बताई है.
Comments are closed.