चाईबासा : जलावन की लकड़ी बेचने वालों पर वन विभाग ने की छापेमारी, लकड़ियां समेत सात साइकिले जब्त
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल के प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों द्वारा जलावन की लकड़ियां बेचने वालों के विरुद्ध धड़पकड़ अभियान चलाया गया. इस अभियान में जगन्नाथपुर शिवमंदिर रोड़ स्थित छापामारी कर चौकठ व जलावन की लकड़ी सहित सात साइकिले बरामद की गई है.
बता दें कि जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के आस पास शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से फर्नीचर बनाने का गोरख धंधा जोरो पर है. लेकिन इनके विरुद्ध वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इन क्षेत्रों में रोजगार का अवसर नहीं मिलने के कारण क्षेत्र के गरीब आदिवासी समुदाय के लोग बाजारहाट के दिन जलावन की लकड़ी बेच कर अपना जीविकोपार्जन करते है.
गुरूवार को जंगलों से छोटे छोटे लकड़ी काट कर जगन्नाथपुर बाजार बेचने के लिए साईकेल पर लाद कर लाया जा रहा था. वहीं पहले से ताक लगाये वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों द्वारा शिवमंदिर रोड के समिप उन लकड़ी विक्रेताओं को पकड़ा गया. बाद में उन लकड़ी विक्रेताओं की साइकिले सहित लकड़ी जब्त कर ली गई.
वहीं दो लकड़ी विक्रेता कई चौखट नूमा लकड़ी के बोटे लेकर बाजार जा रहे थे.वन विभाग द्वारा सभी सात लकड़ी विक्रेताओं की साईकेल सिज कर लिया गया और जलावन की लकड़ी अपने वाहन में लाद कर ले गये. जिसे बाद में नोवामुण्डी स्थित वन विभाग के डिपो में रख दी गई.
Comments are closed.