चाईबासा : चक्रधरपुर के सोमरा गांव में पुलिया निर्माण में लगे पांच वाहन फूंके, अंधाधुंध फायरिंग में एक मजदूर की मौत

संतोष वर्मा

चाईबासा में नक्सलियों के तांडव से जिले के चक्रधरपुर का एक गाँव दहल उठा है. नक्सलियों ने इचाकुटी सोमरा गाँव में बन रहे पुलिया निर्माण कार्य पर गोलिबारी कर हमला किया है. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने निर्माण कार्य स्थल पर धावा बोलकर सबसे पहले निर्माण कार्य में लगे पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर फूंक डाला. इसके बाद पुलिया निर्माण में लगे मजदूरों की पिटाई भी की गई. बाद में यमराज बनकर आये अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए. वहीं एक मजदुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक, छ: मोटरसाइकिलो पर सवार तक़रीबन एक दर्जन नक्सली नकाब बांधकर निर्माण कार्य स्थल पहुंचे थे. इससे पहले की मजदुर कुछ समझ पाते नक्सलियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. नक्सलियों ने इस कदर मौत का खुनी खेल खेला की घटना के बाद पुरे गाँव में सन्नाटा पसर गया. रातों रात कई ग्रामीण तो घर छोड़ कर ही भाग गए. वहीं घटना की सुचना पाकर चक्रधरपुर डीएसपी सकलदेव राम सीआरपीएफ व जिला पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक मजदुर को गोली लगने से मृत पाया, जिसके शव को पुलिस चक्रधरपुर पोस्टमार्टम हाउस ले आई. पुलिस ने पुरे ईलाके में रात में सर्च ओपरेशन भी चलाया लेकिन और हासिल नहीं हुआ.
नक्सलियों ने आगजनी कर पुलिया निर्माण कर रही मोहंती कंस्ट्रक्शन के एक जेसीबी मशीन, दो डम्फर, एक कैम्पर और एक फ्लोरिंग मशीन को फूंक दिया. कुल पांच गाड़ियाँ जल गयी, जिससे कम्पनी को भारी नुकसान हुआ है. वही नक्सलियों की अंधाधुंध फायरिंग में और भी कई मजदूरों के घायल होने की सुचना पुलिस को मिली थी. लेकिन घटना स्थल पर एक मृत पड़े मजदुर के आलावा कोई भी वहां नजर नहीं आया. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला लेवी वसूली से जुड़ा हो सकता है. नक्सलियों ने लेवी नहीं देने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी में दहशत का माहौल खड़ा किया होगा.
वहीं घटना को लेकर पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और सुचना मिलते ही मामले की जांच को ले घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है. लेकिन अब तक के जांच क्रम नक्सलियों द्वारा घटना का अंजाम देमे की बात सामने नहीं आई है. यह घटना अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई है, मामले की जांच चल रही है देर शाम तक मामले का खुलासा हो जायेगा.
Comments are closed.