चाईबासा : सड़क दुर्घटना में बिजली विभाग के इंजीनियर व कर्मी समेत पांच की मौत, एक घायल
संतोष वर्मा
झारखंण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड कंपनी में कार्यरत्त आपातकालीन सेवा टी एण्ड सी प्रमंडल जमशेदपुर से चाईबासा के पावरग्रीड में नये ट्रांस्फर्मर लगा कर वापस जमशेदपुर लौटने के क्रम में बिजली विभाग की बेलोरो एक ट्रक के साथ भीड़त हो गई. उक्त घटना करीब रात 12.30 बजे की है. इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई,जबकि एक की स्थति गंभीर बताई जा रही है.
ज्ञात हो की सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर सदर थानान्तर्गत गेस्ट हाउस के पास ट्रक व बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में जमशेदपुर विद्युत ट्राशमीशन लाईन के चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी की मौत जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. वहीं घटना में मृतकों की संख्या पांच हो गई है. जबकि बोलेरो चालक की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बिजली विभाग के कर्मचारी ,विभाग के काम से चाईबासा आए हुए थे, वहां से सभी काम निपटाकर सरायकेला के रास्ते जमशेदपुर लौट रहे थे. उसी क्रम में करीब रात के 12.30 बजे कि देर रात सरायकेला थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस के पास जमशेदपुर की ओर से आ रहे, तेज रफ्तार ट्रक के साथ सीधी टक्कर हो गई .जिसके कारण यह घटना घटी.इस हादसे में सभी घायलों को आनन- फानन में सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चार ने वहीं दम तोड़ दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई. इधर बिजली विभाग के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मृतकों में बिजली विभाग के एसडीओ आदित्यपुर अमित कुमार दुबे (मुजफ्फरपुर), जूनियर इंजीनियर, बिपिन बिहारी सिंह ( यूपी), कर्मी गणेश महतो (पतरातू ), रंजीत कुमार चौधरी (डालटेनगंज), पारसनाथ (हाट गम्हरिया) शामिल हैंं.
Comments are closed.