Abhi Bharat

चाईबासा : लेबिया सिरका हत्याकांड में पांचों आरोपी गिरफ्तार

संतोष वर्मा

चाईबासा के जेटेया थाना क्षेत्र के लातार कुन्दरीझोर के परमसाई टोला में हुई 45 वर्पीय लेबिया सिरका की हत्या काण्ड में शामिल पांचों अभियूक्तों में महज 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेटेया पुलिस जेल भेजने में सफल रही. साथ ही लेबिया सिरका हत्या काण्ड का गुत्थी भी सुलझा दी गई. इस काण्ड को सुलझाने में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव का दिशा निर्देश अहम रहा.

ज्ञात हो कि लेबिया सिरका की हत्या बीते रविवार सात लोहे के साबल से पीट पीटकर, कर दी गयी थी. हत्या में संलिप्त तीन आरोपीयो को जेटेया पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सोमवार को जेटेया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम लातार कुंदरीझोर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. इसी सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ उक्त गांव पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ा हुआ मिला. पूछताछ करने पर उसकी पहचान लेबिया सिरका
के रुप में हुई. पुलिस द्वारा गहन छानबीन एवं प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक लेबिया सिरका एवं उसके चचेरे भाई लालसिंह सिरका के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसी बात पर लाल सिंह नेे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लेबिया सिरका की हत्या कर दी थी.

मंगलवार को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त लालसिंह सिरका, सुखराम सिरका, दिसिंग बोयपाई को उसके गाँव से गिरफ्तार किया गया था. अन्य दो आरोपी चोयता सिरका व नोन्दो बोयपाई को बुधवार को जेटेया पुलीस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार टीम में थाना प्रभारी बासुदेव टोप्पो, सहायक अवर निरीक्षक मनोज सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.