चाईबासा : पहले सास के शव को घर लाया फिर खुद बिजली की चपेट में आकर दामाद ने गवां दी जान
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ही घर से पहले सास का अर्थी निकली वहीं पिछे से दामाद की अर्थी भी निकाली गई.
हुआ यूं कि जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाला मोगरा पंचायत के मोंगरा निवासी जोगना अंगरिया बीमार थी तथा सदर अस्पताल चाईबासा में ईलाजरत थी. लेकिन शनिवार को जोगना अंगरिया की मृत्यु हो गई. सुचना पाकर जोगना अंगरिया का दामाद अपने सास की लाश लेकर ससुराल सानंदा टोला के बुकासाई गांव पहुंचाने गया. वहीं ससुराल पहूंचने पर देखा कि घर अंधेरा है. जबकि घर की लाईट खराब थी. जिसके बाद दामाद घर में खराब पड़ी लाईट को बनाने लगा और बिजली के तार को जोड़ने में लग गया. उसी दौरान अचानक बिजली आ गई, जिसकी चपेट में वह आ गया और जोड़ का झटका मारा. जिससे वह जमीन पर गिर गया. बाद में उसकी पत्नी सुखमती अंगरिया उसे जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र इलाज के लिए ले गयी तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस सबंध में मृतक की पत्नी सुखमती अंगरिया ने जगन्नाथपुर थाना में लिख कर बताया कि बिजली की चपेट में आने के कारण मेरे पति की मौत हुई है. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया.
Comments are closed.