चाईबासा : रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण में लगे मिक्सर मशीन में लगाई आग
संतोष वर्मा
https://youtu.be/tkv_W0s32W4
चाईबासा जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रोबगा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा सड़क निर्माण कर रहे संवेदक का मिक्शर मशीन आग के हवाले कर दिया गया.
बता दें कि चक्रधरपुर में सरकारी योजना में फिर हमला किया गया है. अज्ञात हमलावर ने डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड से बन रही सड़क निर्माण में लगी मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रोबगा गाँव की है.
वहीं घटना के बाद से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. जब इस घटना की जानकारी पुलिस कप्तान चंदन झा को मिली तो त्वरित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दी दिया तब जाकर पुलिस पहुंची घटना स्थल. वहीं इस सबंध में जिले के पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी ली गई है और उक्त घटना का अंजाम गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दिया गया है. घटना का अंजाम देने वाले युवक का नाम पता चल गया है और मामले की जांच में पुलिस जुुट गयी है. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी बात सामने आयी है कि उक्त युवक द्वारा सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक से रंगदारी की मांग की गई थी लेकिन संवेदक द्वारा पैसे नहीं दिये जाने के कारण मिक्शर मंशीन में आग लगा दिया गया.
Comments are closed.