चाईबासा : एनएच 75 पर बाइक में लगी आग, धूं-धूं कर जली बाइक

संतोष वर्मा
चाईबासा से चक्रधरपुर के बीच एनएच 75 पर गुरुवार को उस समय ऑफर तफरी मच गई जब सड़क पर चलती एक बाइक में आग लग गयी और पल भर में बाइक धूं धूं कर जलने लगी. हालांकि बाइक में आग लगते ही उसके चालक और पीछे बैठे युवक बाइक छोड़ फरार हो गए.
बता दें कि चाईबासा से चक्रधरपुर के बीच एनएच 75 पर अक्सर युवक बाइक में सवार होकर तेज रफ्तार में स्टंट करते नजर आते हैं. युवको के स्टंट के चलते राहगीरों की जान पर भी बनी रहती है. लेकिन, आज युवकों को उनका यह कारनामा भारी पड़ गया. युवकों के स्टंट के दौरान सड़क के साथ बाइक की साइलेंसर की घर्षण के कारण आग लग गई और देखते ही देखते बाईक पूरी तरह आग में धूं धूं कर जलने लग गई.
वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए स्टंट करने वाले युवक बाइक को बीच सड़क में ही छोड़कर फरार हो गए. बीच सड़क पर में आग लगने के कारण ऐतिहातन पुलिस ने आवागमन रोक दी और स्टंट करने वाले युवकों की छान-भीन में जुट गई है.
Comments are closed.