चाईबासा : बैंक के नोटिस से परेशान किसान की हार्ट अटैक से हुई मौत
संतोष वर्मा
चाईबासां में बैंक के द्वारा कर्ज चुकाने की बात को लेकर इन दिनों लगातार मिल रहे नोटिस से उपभोक्ता परेशान है. इसी परेशानी के कारण मनोहरपुर में एक किसान बैंक के नोटिस से परेशान होकर हार्ट अटैक के चपेट में आ जाने से किसान की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
ज्ञात हो कि मनोहरपुर में लगातार बैंक नोटिस से परेशान किसान जुएल सुरिन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. लोन चुकाने के लिए बैंक से लगातार नोटिस मिल रहा था. मृतक किसान ने 25 हजार रुपये लोन लिया था लेकिन फसल ख़राब होने के कारण किसान लोन चुकाने में असमर्थ था. मृतक किसान की पत्नी ने कहा कि बैंक के दबाव से मेरा पति की जान गई है.
बताया गया कि लोन चुकाने के लिए बैंक से लगातार दबाब मिल रहा था और बार बार नोटिस दिया जा रहा था. ज्ञात हो कि बुधवार को मनोहरपुर के केनरा बैंक ने लगाया था लोन वसूली के लिए शिविर. इसी बात को लेकर चिंतित था किसान. वहीं पत्नी से बात करने के एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई. मृतक किसान ने वर्ष 2013 में केनरा बैंक से लिया था 25 हजार रुपये लोन लोन के पैसे से ख़रीदा था बैल अच्छी फसल नहीं हो पाने पर लोन चुकाने में था असमर्थ ब्याज जोड़कर लोन की रकम 35 हजार रुपये हो गयी थी.
Comments are closed.