Abhi Bharat

चाईबासा : समारोहपूर्वक दी गई आरडीडीइ कोल्हान अरविंद विजय बिलुंग को विदाई, नए आरडीडीइ नारायण प्रसाद विशवास का हुआ अभिनन्दन

संतोष वर्मा

चाईबासा में कोल्हान आयुक्त के सभागार में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, कोल्हान अरविन्द विजय बिलुंग का विदाई व नये आरडीडीई नारायण प्रसाद विश्वास का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त कोल्हान प्रमंडल विजय कुमार सिंह ने कहा कि निवर्तमान आरडीडीई बिलुंग सकारात्मक एवं इनोवेटिव सोच वाले व्यक्तित्व हैं. आयुक्त ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के जनजातीय बच्चे धीमे रूप से सीखने वाले होते हैं. लिहाजा इनके शैक्षणिक विकास के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है. बच्चों के शैक्षणिक विकास करने की कड़ी में आरडीडीई ने यहां के जनजातीय बच्चों को उनकी भाषा व संस्कृति आधारित शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए संग्रहालय निर्माण की परिकल्पना को साकार किया. आयुक्त ने कहा कि निवर्तमान आरडीडीई के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.

बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि बिलुंग का व्यक्तित्व अच्छे नेतृत्वकर्ता और प्रेरक के रूप में साफ झलकता है और पहली मुलाकात में ही अपनी आकर्षक व्यक्तित्व की छाप छोड़ते हैं. डीइओ प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि आरडीडीइ का कार्य करने का प्रबंधन बेमिसाल है. उन्होंने कहा कि बिलुंग का कार्यशैली के वजह से ही पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम सफल हो पाया है और सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को पेंशन से संबंधित कार्य सम्पादन करने की परंपरा इनके प्रयास से शुरूआत हुई. नये आरडीडीई विश्वास ने कहा कि वह निवर्तमान आरडीडीई के महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. कहा कि सरकार की शैक्षणिक विकास से संबंधित योजना को वह पूर्ण रूप से लागू करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां के जनजातीय बच्चों की शैक्षणिक विकास में भाषा व संस्कृति की महत्ता जानने के लिए संग्रहालयों का अवलोकन करेंगे. निर्वतमान आरडीडीई अरविन्द विजय बिलुंग ने कहा कि हमें अपने कार्यों को भली-भांति करने के लिए अपने विचार एवं दायित्व के अनुसार चलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हर काम में इसका सही अनुपालन एवं उचित अनुश्रवण से मुकाम तक पहुंचने में काफी सहूलियत होता है. उन्होंने कहा कि चाईबासा से उनका भावानात्मक जुड़ाव हो गया है. इसलिए वह हर वर्ष अगस्त माह में चाईबासा आएंगे, चूंकि वह पश्चिमी सिंहभूम अविरल मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजक हैं.

इस मौके परिवर्तन दल के राज्य साधन सेवियों तरूण सिंह, मनोज कुमार, रानी पूनम, शिक्षक राजेन्द्र बिरूवा ने भी आरडीडीई के सम्मान में विचार व्यक्त किया. इससे पूर्व आयुक्त, डीआइजी, परिवर्तन दल एवं एमएलई के शिक्षकों, अखिल झाऱखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, करकट्टा संग्रहालय समूह के द्वारा निवर्तमान व वर्तमान आरडीडीई का बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर आरइओ सदर सुनील कुमार मिश्रा,विभिन्न प्रखंडों के बीईईओ नागेश्वर सिंह, नागदेव यादव , श्रीकांत ठाकुर, बालेश्वर द्विवेदी, सुरेश महतो एवं कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं असीम कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, महेश सिंह, कृष्णा देवगम, संजीव कुमार बालमुचु, राजेन्द्र नेवार, यादव कालुंडिया, जगदीश सावैयां, शेखर तामसोय, ब्रजमोहन यादव, मलिन कुमार महतो, गीता प्रधान, मुक्तिरानी सावैयां, विजय लक्ष्मी हेम्ब्रम, बुधराम महतो, पंकज महतो, मंगल सिंह बेसरा, अब्दुल गफ्फर अंसारी, सुशील कुमार महतो, शंभु कुमार सिंह, अनिल सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रभाशंकर तिवारी, गंगासागर मंडल, प्रमोद कुमार, शैलेश सुंडी, नीता तियू, सूरज बोयपाई तथा आरडीडीइ कार्यालय के जितेन्द्र दास आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.