Abhi Bharat

चाईबासा : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से भाग्य आजमायेगें कृष्णा मार्डी तो पूर्वी सिंहभूम से सूर्य सिंह बेसरा लड़ेगे चुनाव

संतोष वर्मा

https://youtu.be/xiV3tMukg80

चाईबासा में पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान पार्टी से सिंहभूम संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लडने की घोषणा की है. पूर्वी सिंहभूम से सूर्यसिंह बेसरा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

बता दें कि कृष्णा मार्डी ने चाईबासा के एक होटल में प्रेसवार्त्ता कर इसका खुलासा किया. साथ ही झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा भी मौजूद थे, जो खूद जमशेदपुर से लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड नामधारी दोनों पार्टी ने कोल्हान में आपस में समझौता किया है और अपनी-अपनी पार्टी के सिंबल पर कोल्हान के दोनों सीट पर चुनाव लडेंगे. कृष्णा मार्डी के चुनाव मैदान में उतरने से सिंहभूम सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष हो जाएगा.

गौरतलब है कि एक दौर में कृष्णा मार्डी झामुमो के कोल्हान में सबसे कद्दावर और दंबग नेता माने जाते थे. लेकिन झामुमो के सुप्रीमो के विवाद के बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी झामुमो (मार्डी) बना ली. उसी पार्टी को मार्डी की जगह उलगुलान कर दिया है. आज भी उनकी आदिवासियों में काफी पकड है. संथाली, उरावं और हो आदिवासी समाज में काफी अच्छी पकड है. सरायकेला,
और चाईबासा दोनों जिलों में उनकी पकड है. झामुमो के चुनाव मैदान नहीं होने और कांग्रेस से झामुमो विधायकों की नाराजगी का लाभ कृष्णा मार्डी को लाभ मिल सकता है. झामुमो और झामुमो उलगुलान के मतदाता वर्ग लगभग ही है, इसलिए कृष्णा मार्डी कांग्रेस-भाजपा के साथ झामुमो पर तीखा हमला करते हुए आदिवासियों को अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास करेगी, इसका नुकसान कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोडा को हो सकता है.

झामुमो उलगुलान प्रत्याशी ने भाजपा से अधिक कांग्रेस और मधू कोडा पर प्रेस कांफ्रेंस में निशाना भी साधा. भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते कहा कि कांग्रेस ने चार हजार घोटाले के आरोपी की पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाया है. कृष्णा मार्डी ने झामुमो पर आरोप लगाया कि यह बाप-बेटे की पार्टी है और सिंहभूम को कांग्रेस के हाथों गिरवी रख दिया. सिंहभूम में पांच विधायक होने के बावजूद चंपई सोरेन जमशेदपुर से लडने गए हैं. वहीं झापीपा के केंद्रीय अध्यक्ष और जमशेदपुर से तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने भाजपा पर हमला करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया. बेसरा ने कहा कि देश के चौकीदार पर महागठबंधन चोर होने का आरोप लगा रहा है, लेकिन खुद महागठबंधन अलीबाबा 40 चोर का गैंग है. महागठबंधन में चार सीएम हैं,सभी पर घोटाला के आरोपी है. लालू यादव चारा घोटाला, शिबू सोरेन रिश्वत के आरोपी मधू कोडा चार हजार करोड़ के आरोपी और हेमंत सोरेन जमीन घोटाला के आरोपी हैं.

You might also like

Comments are closed.