चाईबासा : जगन्नाथपुर विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित, कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकिरी स्मृता कुमारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित की. वहीं चुनाव चिन्ह आवंटित करने के मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदधाकारी जेनरल ऑब्ज़र्वर फैसल अफताब, व पंजाब कैडर के पदाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नोवामुण्डी समरेश भंडारी, अंचलाधिकारी तृप्ती विजया कुजूर, थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक व सभी प्रत्याशी मौजूद थे.
साथ ही चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं ऑब्ज़र्वर द्वारा सभी प्रत्याशियों के साथ आचार संहिता और चुनाव लड़ने के दौरान बरती जाने वाली सावंधानियों को लेकर प्रत्याशियों को जानकारी दिया गई.
किन किनप्रत्याशियों को किया मिली चुनाव चिन्ह :
मंगलसिंह बोबोंगा झाविमो को कंघी, सुधीर सुण्डा भाजपा कमल, सोनू कुंकल बासपा को हाथी, मंगल सिंह सोरेन आजसू को केला, जगजीवन केराई निर्दलीय अलमारी, मानसिंह तिरिया निर्दलीय को ऑटो रिक्शा, जयरानी पांडेय निर्दलीय को सेव, तृणमुल कांग्रेस सन्नी सिंकु को पुष्प और तृण, कांग्रेस सोनाराम सिंकु को हाथ छाप, निर्दलीय लक्ष्मी सोरेन को फुटबॉल, जयसिंह सिंकु अंबेदकर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी को कोट छाप, राजेश सिंकु रिब्लिकन पार्टी इंडिया के प्रत्याशी को कम्प्युटर छाप, अमित कुमार लागुरी को एयरकंडीशनर छाप आवंटित की गई.
Comments are closed.