चाईबासा : शॉट सर्किट से नोवामुण्डी में आठ दुकाने जलकर राख
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के नोवामुण्डी थाना क्षेत्र के नोवामुण्डी बस पड़ाव के समीप बिजली के शॉट सर्किट से निकली चिंगारी के चपेट में आने से आठ दुकान जल कर पुरी राख हो गये. इस आगजनी में दुकानदारों को करीब आठ लाख का नुकसान होने की बात कही गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही नोवामुण्डी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की गई.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब दो बजे नोवामुण्डी बस स्टेंड के पास होटल और कार्टन दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे आठ दुकानो को अपनी चपेट में ल लिया. इधर घटना स्थल से सटे जमाल के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान शादी समारोह में आये लोगों ने देखा कि पास के दुकान में धूं-धूं कर आग लग रही है. जिसे देख कर अफरा तफरी मच गयी. बाद में स्थानीय लोग आग पर काबु पाने के लिए पानी का छिड़काव करने लगे.
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई तथा टाटा स्टील अग्निशामक विभाग को भी दिया गया. पीड़ित दुकानदारों को शादी समारोह में आये लोगों से इसकी जानकारी मिली तो दुकानदार अपने अपने दुकान पहुंचे. जब तक दुकानदार अपनी दुकान में लगी आग को बुझाते तब तक दुकान पुरी तरह जलकर राख हो गया. कार्टन गोदाम में करीब तीन गाड़ी कार्टन रखा होने के कारण आग तेजी से पकड़ी और धीरे-धीरे आठ दुकान जलकर स्वाहा हो गये.
Comments are closed.