Abhi Bharat

चाईबासा : खदान में विस्फोट के दौरान पत्थर छिटककर घर पर गिरा, विरोध में लोगों ने किया हंगामा

संतोष वर्मा

चाईबासा के झींकपानी एसीसी सीमेंट के राजंका लाइम स्टोन माइन्स में खनन के लिए किए गए विस्फोट के दौरान पत्थर छिटक कर आबादी वाले क्षेत्र में गिर गया. खदान से सटे दोकट्ठा गांव के टोला बाईगुट स्थित दामुर सिंह होनहागा के घर के ठीक सामने पत्थर गिरा. जिससे घर के सदस्य जख्मी होने से बाल बाल बचे.

ग्रामीणों ने खदान पहुंचकर इसकी शिकायत की और जमकर हंगामा मचाया. ग्रामीणों के रूख को देख एसीसी प्रबंधन के पदाधिकारी व टोंटो पुलिस घटना खदान पहुंची. ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह खदान प्रबंधन द्वारा विस्फोट किए जाने से अक्सर पत्थर की छिटक कर उनके घर के आसपास गिरता है. जिससे उन्हें हमेशा डर बना रहता है. ग्रामीणों द्वारा हो हंगामा के जाने के बाद कंपनी का कहना है कि पत्थर प्रबंधन छिटकर उतना दूर जा ही नहीं सकता है, जबकि ग्रामीणों का आरोप है इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है, उस दौरान तो घर के आंगन में पत्थर गिरा था, इसकी शिकायत भी की गई थी, इसके बावजूद कंपनी द्वारा इसे हमेशा अनदेखा किया जाता रहा है.

गौरतलब है कि पत्थर छिटकने की यह तीसरी घटना है. गौरतलब हो कि खदान में खनन करने के लिए विस्फोट किया जाता है जिससे दोकट्टा व कोंदोवा गांव के घरों में दरारें भी पड़ गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में कई शिकायतों के बावजूद खदान प्रबंधन व खनन विभाग इसे गंभीरता से नहीं लिया है. ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि विस्फोट के कारण किसी दिन जान माल की नुकसान हो सकती है. लगता है प्रशासन की नींद किसी बड़ी घटना के बाद टूटेगी.

You might also like

Comments are closed.