चाईबासा : स्पेशल ब्रांच के एक जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, पीएम की जनसभा की सुरक्षा में था तैनात
संतोष वर्मा
चाईबासा में 10 एसटी सिंहभूम लोक सभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रदेशध्यक्ष सह एनडीए प्रत्याशी लक्षमण गिलुवा के पक्ष में प्रचार करने के लिए चाईबासा में सोमवार 6 मई को होनेवाले पीएम मोदी की सभा में तैनात विशेष शाखा के एक जवान की रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. जवान की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है, और वह कल पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होनेवाला था. मृतक जवान का नाम पंकज कुमार है. पंकज कुमार झारखण्ड पुलिस में स्पेशल ब्रांच में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. गोड्डा में उनकी पोस्टिंग थी, लेकिन कल होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर वे चाईबासा आये थे.
जानकारी के मुताबिक, चाईबासा समाहरणालय में पीएम की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस की ब्रीफिंग चल रही थी, इसी ब्रीफिंग में शामिल होने के लिए समाहरणालय पहुंचे थे स्पेशल ब्रांच के पंकज कुमार. अचानक पंकज कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वे फर्श पर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खबर की सुचना पाकर जिले के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. इधर कुछ जवानो का आरोप है कि उनकी ड्यूटी तो लगा दी जाती है लेकिन रहने-खाने सहित अन्य जरुरी सुविधाएँ उन्हें नहीं दी जाती है. जिसके कारण जवान विषम परिस्थिति में मरे हाल काम करते हैं. वहीं जवानों ने मृतक जवान के आश्रित परिजनों को तमाम लाभ देने की मांग की है.
Comments are closed.