चाईबासा : नशे में धुत बाइक चालक ने दो व्यक्तियों को रौंदा, तीनों पहुंचे अस्पताल
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले रहिमाबाद के पास सोमवार को नशे में धुत एक बाइक चालक की मदहोशी देखने को मिली. उसने दो पैदल यात्रियों को इस कदर रौंद दिया कि बाइक चालक समेत तीनों को अस्पताल जाना पड़ा. घायलों का इलाज जगन्नाथपुर के सीएचसी में किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम करीब साढ़े छः बजे जैंतगढ़ की ओर से आ रहे नशे में धुत एक बाइक चालक ने दो लोगों को धक्का मार दिया. जिससे बाइक चालक और पैदल चल रहे दोनों व्यक्ति घायल हो गये. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तीनो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
बताया जाता है कि मौलानगर निवासी मो गालिब (उम्र 55 वर्ष) और रहिमाबाद अयूब कॉलोनी निवासी मो जाहिद (उम्र 40) अपने घर से बाजार की ओर टहलने के लिए निकले थे. उसी दौरान नशे में धुत बाइक चालक रामेश्वर लागुरी अपने साथी के साथ जैंतगढ़ की ओर से आ रहा था. एक तो नशा में दुसरा गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके कारण बाइक चालक ने पैदल चल रहे दोनो व्यक्तियों को धक्का दे मारा. बाद में स्थानीय लोग उन्हें जगन्नाथपुर अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सक डॉ दीपक कुमार और डॉ इकबाल ने घायलों को इलाज किया. वहीं हादसे की खबर मिलते ही राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि त्रिशानु राय और अमोद साव अस्पताल घायलों को देखने पहुंचे.
Comments are closed.