Abhi Bharat

चाईबासा : झामुमो किसान मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

संतोष वर्मा

चाईबासा में मंगलवार को रविन्द्र भवन में झामुमो किसान मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चम्बरू (कालिया) जामुदा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जिसमें वक्ताओं ने क्षेत्र के किसानों के प्रति सरकार की उदासीन रवैया पर रोष व्यक्त करते हुए किसानों की स्थिति को बहुत दयनीय बताया.

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों को योजनाओं का झाँसा देकर उनके साथ झूठे वादे करके उनकी मजबूरी को वोट बैंक में तबदील करना चाह रही है, इसलिए किसानों को सरकार की झूठे झाँसे में न आ कर संगठित हो कर सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आन्दोलन करना चाहिए. आज किसानों का संगठित होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि किसान ही अन्नदाता हैं और सभी लोग किसानों की मेहनत की ही खाते हैं पर किसान ही सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं. जिस वजह से क्षेत्र से किसान पलायन होने को मजबूर हैं, और तो और आत्महत्या भी करने को विवश हैं, पर सरकार किसानों की स्थिति को मजबूत करने के वजाय झूठे वादे करके उन्हें छलने काम कर रही है और आए दिन उनकी जमीनों को छीनने का षड़यंत्र रचने का काम कर रही है. कभी सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन करने का प्रयास करके तो कभी वन अधिकार अधिनियम का उलंघन करके. तो कभी भूमि अधिग्रहण अधिनियम को गलत ढंग से लागु करके.

इस सभा के अंत में किसान मोर्चा का विस्तार करते हुए टोंटो पंचायत से घनश्याम लागुरी जी को पंचायत अध्यक्ष तथा प्रताप सिंह तामसोय को सचिव एवं प्रदीप लागुरी को कोषाध्यक्ष और रेंगड़ा हातु पंचायत से शतीश हेम्बरोम को पंचायत अध्यक्ष तथा हरि कृष्ण नायक को सचिव एवं जिला सिंह लागुरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही इस समेलन में सर्व सहमति से ये फैसला लिया गया कि अगामी विस चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पश्चिमी सिंहभूम में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी, जो मुखिया विहीन है उन्हें लगभग दो महीनों से निलंबित रखा गया है, जिस वजह से सांगठनिक कार्यक्रमों में काफी शिथिलता नजर आ रही है इसलिए किसान मोर्चा जिला कमिटी द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व को एक पत्र प्रेषित करेगी कि भुवनेश्वर महतो जी को यथाशीघ्र निलंबन मुक्त करते हुए पुनः उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाए ताकि पार्टी कार्यक्रमों को विधिवत् तरीके से संचालित कर आने वाले 2019की विस चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में किया जा सके.

इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक बहादुर चचा, भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोना देवगम, केन्द्रीय सदस्य प्रेम मुन्डरी, अकबर खान ,बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैशर प्रवेज, उपाध्यक्ष पीसी महतो, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनिका बोयपाई, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंकु दिनेश पुरती, अरुण ठाकुर, कीता मोहन सिंकु, बीरसिंह पिंगुवा सागर महतो, विश्वनाथ बाड़ा किसान मोर्चा जिला सचिव दिनेश प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष मंगल सिंह लागुरी इत्यादि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.