चाईबासा : आनंदपुर में डायरिया का प्रकोप, प्रमुख की सुचना पर हरकत में आया प्रशासन
संतोष वर्मा
https://youtu.be/SwP8kWUgbP4
पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के आनंदपुर प्रखंड में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. आनंदपुर प्रखण्ड के गोयराबेड़ा गाँव दर्जनों ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं. जिनमें से कई की हालत भी खराब है.
गुरुवार को आनंदपुर प्रखण्ड प्रमुख नूतन प्यारी टोपनो की सूचना पर प्रशासन सुबह हरकत में आया और गांव जाकर डायरिया पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर मनोहरपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रखंड प्रमुख नूतन प्यारी टोपनो ने बताया कि दर्जनों डायरिया पीड़ित मरीजों का इलाज मनोहरपुर सरकारी अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव का भी दौरा कर रही है और बीमारी की वजह तलाश रही है.
Comments are closed.