Abhi Bharat

चाईबासा : कोल्हान उपायुक्त ने सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

संतोष वर्मा

चाईबासा में कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को चाईबासा सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. आयुक्त पहले से ही अंचल कार्यालय के शिकायतो का पुलिंदा आए थे, लिहाजा आयुक्त ने अंचलाधिकारी सरोजनी एनी तिर्की से लंबी पूथ-ताछ की और फाइलों को जांच की. जिसके बाद आयुक्त ने सीओ को कई दिशा-निर्देश दिए. इसी दौरान डीसी अरवा राजकमल और एडीसी जयकिशोर प्रसाद भी अंचल कार्यालय पहुंच गए.

आयुक्त ने म्यूटेशन और प्रमाण-पत्रों मामले में मिली शिकायत को लेकर अधिक पूछ-ताछ की. उन्होंने ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों स्तर से जांच की और सीओ को फटकार लगाते हुए इसे अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने अंचल कार्यालय के कैश बुक की भी जांच की. कैश बुक में अधिक एकाउंट को देख कर आयुक्त और उपायुक्त दोनों ने एक-दो एकाउंट छोड सभी को अविलंब बंद का भी निर्देश दिया.

आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि म्यूटेशन को लेकर मिली जांच का वे पूरी तरह जांच करेंगे. यदि जानबुझ कर गडबडी मिली तो जरूर कार्रवाई करेंगे. वहीं डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि आयुक्त के मिली. शिकायत के मद्देनजर बीडीओ और सीओ दोनों को खास निर्देश जारी किया गया है. उम्मीद है कि वे दोनों 15 दिन में सभी कुछ ठीक कर लेंगे.

You might also like

Comments are closed.