चाईबासा : सीएम के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त व एसपी ने टाटा कॉलेज मैदान का किया निरीक्षण
संतोष वर्मा
चाईबासा में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन कार्यक्रम को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी कार्तिक कुमार ने बुधवार को टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान का निरीक्षण किया.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 15 जुलाई रविवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन के समारोह को संबोधित करेगें. इसी कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ति इंतेजाम करने को लेकर निरिक्षण किया गया. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. जबकि शिक्षा मंत्री नीरा यादव और मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे. विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में कोल्हान के तीनों जिलों प0 सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के हजारों युवा और छात्र भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अगले 6 माह में एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देने के राज्य सरकार के अभियान की शुरूआत भी करेंगे. साथ ही कोल्हान के करीब डेढ हजार युवाओं को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम और सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बुधवार दोपहर दो बजे उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी क्रांति कुमार ने टाटा कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया. पंडाल बनाने से लेकर सुरक्षा के हर पहलू पर चर्चा की.
Comments are closed.