Abhi Bharat

चाईबासा : लघु सिचाई विभाग में निगरानी विभाग का पड़ा छापा, कार्यपालक अभियंता 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

संतोष वर्मा

चाईबासा में एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में शनिवार को जमशेदपुर से आये निगरानी विभाग के छापामारी दल ने जिले के लघु सिचाई विभाग (माईनर एरिगेशन) कार्यालय में छापामारी किया गया. इस दौरान एसीबी की टीम ने लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को टिंकु सिंह नामक व्यक्ति से 20 हजार रूपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

मालुम हो कि सुबह से ही जिले में एसीबी की टीम घुम रही थी. निगरानी डीएसपी जितेन्द्र दुबे ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बंदगांव प्रखंड में कृष्णलया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बन रहे 8 लाख रुपये की लागत से 1000 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण का 2 प्रतिशत 1,60,000 हजार रुपये की मांग की गई थी. जिसकी पहली किश्त 20 हजार रुपये लेते हुए निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना के बाद जिलें में चर्चा का विषय बन गया. हालांकि एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी को अपने साथ लेकर जमशेदपुर रवाना हो गयी.

You might also like

Comments are closed.